जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 में जनपद सदस्य के पद के साथ ही 4 ग्राम पंचायतों के 4 वार्डों में पंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रचलन में है।
मझौली (जबलपुर):
निर्वाचन कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
निर्वाचन प्रेक्षक की नियुक्ति
निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु प्रेक्षक महोदय सर्किट हाउस क्रमांक 1 कक्ष क्रमांक 5 में ठहरे हुए हैं। यदि किसी नागरिक को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो अथवा शिकायत करनी हो तो वे श्री निसार अहमद (प्रेक्षक महोदय) से मोबाइल नंबर 77740981425 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रशासन का आह्वान
प्रशासन ने सभी मतदाताओं एवं प्रत्याशियों से सहयोग बनाए रखने एवं निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।