ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई 10 और 11 ने 200 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
भोपाल
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने गत दिवस लगातार 200 दिन तक सतत् विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। ये दोनों इकाईयां 15 अक्टूबर 2022 से अभी तक लगातार क्रियाशील हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों इकाईयों ने गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी 200 दिन से अधिक अनवरत विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया था।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एक ही ताप विद्युत गृह (सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी) की दो इकाईयों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए समान रूप से अनवरत 200 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान पहली बार बनाया है।
सारनी की इकाई क्रमांक 10 द्वारा 101.01 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 97.8 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 7.67 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन और इकाई क्रमांक 11 ने 101.5 प्रतिशत पीएएफ, 98.1 प्रतिशत पीएलएफ व 7.8 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धि हासिल की।
ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की इकाई 10 व 11 द्वारा लगातार 200 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने विद्युत गृह क्रमांक चार के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि समस्त विद्युत अभियंता व कार्मिक श्रेष्ठता के इस मापदंड को बरकरार रखते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।