तहसीलदार ने बनाया पंचनामा
गोसलपुर .
सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर निकटवर्ती खजुरी ग्राम में संचालित सत्यम वेयरहाउस में बैन गंगा प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा धान की खरीदी की जा रही है जिस पर अमानक धान तुलने की खबर तहसीलदार राकेश चौरसिया को मिली खबर मिलते ही तहसीलदार चौरसिया टीम के साथ खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान की गुणवत्ता का
परीक्षण किया
धान अमानक स्तर की निकली जिसका मौके पर पंचनामा बनाकर भदम निवासी किसान अजय पटेल की 70 किवटल धान को जप्त करने के दिए निर्देश। तहसीलदार राकेश चौरसिया ने खरीदी एजेंसी बैन गंगा प्रोड्यूसर कंपनी वेयरहाउस संचालक सर्वेयर को अच्छी गुणवत्ता की धान खरीदने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पटवारी नीरज कुररिया व खाघ विभाग का अमला रहा मौजूद ।