आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की अवैध ढुलाई और बिक्री जोरों पर है।
छतरपुर
इसी कड़ी में छतरपुर बस स्टैंड क्षेत्र में गुरुवार को लावारिस अवस्था में रखी गई 30 बोरियों में भरकर रखा लगभग एक क्विंटल से अधिक नकली मिल्क केक (मावा) खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। जांच में जब्त सामग्री पर कोई लेबल या MFG डेट नहीं मिली, जिससे इसकी गुणवत्ता और स्रोत दोनों ही संदिग्ध प्रतीत हुए।
प्रथम दृष्टया मौके पर कोई व्यापारी या दावेदार सामने नहीं आया। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सभी 30 बोरियों को कोतवाली थाना लाया गया, जहां से नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक केवल 2 व्यक्ति—रामाधीन यादव और धर्मेंद्र यादव—ने 18 बोरियों पर दावा किया है। इनके दस्तावेजों की जांच जारी है। जबकि शेष 12 बोरियाँ अब भी लावारिस हैं और जांच का विषय बनी हुई हैं।
टीआई अरविंद दांगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष तिवारी ने स्पष्ट किया कि त्यौहार के सीजन में इस प्रकार की नकली खाद्य सामग्री लोगों की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है, और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट्स:
अरविंद दांगी, टीआई कोतवाली, छतरपुर
संतोष कुमार तिवारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी (नीली शर्ट में)