जबलपुर नगर निगम परिसर में सोमवार को 45 पार्षदों ने पार्षद पद की शपथ ली।
इनमें से 9 पार्षदों ने संस्कृत में शपथ ली।
44 भाजपा और 1निर्दलीय पार्षद शामिल है। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और कांग्रेस के अन्य पार्षद भी पहुंचे।
इस कार्यक्रम में ज्यादातर पार्षद भगवा रंग के गमछे में नजर आए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे
इस दौरान प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील इंदु तिवारी, डाक्टर जितेंद्र जामदार, अखिलेश्वरानद महाराज, पगलानंद महाराज, वासुदेव दुबे, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, स्वाति सदानद गोडबोले, सदानंद गोडबोले, सुशीला सिंह, जयश्री बैनर्जी पहुंचे