जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पं. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल हाई स्कूल में वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
जबलपुर
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह गहलोत ने शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो एवं अन्य संस्था प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ओ.टी.आर. कराना होगा एवं इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर, आप सभी अपनी-अपनी संस्थाओ में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास करें। यह एक आसान प्रक्रिया है। इसके अलावा 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं तीन दिवस में प्रकरणों का निराकरण किये जाने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन न किये जाने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।
कार्यशाला के अंतिम सत्र में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया। आज 230 प्रतिभागी उपस्थित रहें। इस प्रकार दो दिवस में कुल 496 प्राचार्य, अधीक्षक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, सहायक आयुक्त चंद्रकांत दुबे, क्षेत्र संयोजक पी. के. सिंह एवं डीपीसी योगेश शर्मा ने भी संबोधित किया।