प्रख्यात कलाकारों की होगी प्रस्तुतियां
जबलपुर
संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में कल शनिवार 8 अक्टूबर से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव (भेड़ाघाट) की शुरूआत होगी। नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह 18वां वर्ष होगा। पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह से नर्मदा महोत्सव का प्रतीकात्मक आयोजन किया गया था। जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा राज्य शासन के संस्कृति विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर एवं भेड़ाघाट नगर पंचायत के सहयोग से खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे इस महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण पद्म विभूषण राज्य सभा सदस्य डॉ सोनल मानसिंह एवं उनके समूह का संकल्प से सिद्धि नृत्य होगा। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 9 अक्टूबर को प्रख्यात भजन गायक मुंबई के चरणजीत सिंह सौंधी एवं पद्मश्री अनवर खान, राजस्थान की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।
पहले दिन का आकर्षण
पदम् विभूषण डॉ सोनल मानसिंह, नई दिल्ली के भारत नाट्यम एवं संकल्प से सिद्धि नृत्य के अलावा नर्मदा महोत्सव के पहले दिन संगीत नाटक अकादमी की ओर से बारमेर राजस्थान के श्री दीन मोहम्मद एवं उनके समूह द्वारा लंगा एवं मांगलिया लोक संगीत तथा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी। इसके साथ ही दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से रायगढ़ महाराष्ट्र की श्रीमती निभा जेमसे का लावणी नृत्य भी पहले दिन के प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण होगा।
नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी। पहले दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि केंद्र शासन के संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे। जबकि कार्यक्रमों की अध्यक्षता सांसद श्री राकेश सिंह करेंगे।
नर्मदा पूजन के बाद अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन होगा। इसके बाद स्वरागिनी सांस्कृतिक कला केंद्र जबलपुर की सुश्री मेघा पांडे एवं समूह द्वारा नव दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी जायेगी । रात्रि 7.40 बजे श्री दीन मोहम्मद एवं समूह द्वारा लोक संगीत एवं कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। रात्रि 8 बजे से श्रीमती निभा जेमसे एवं समूह कोली लावणी नृत्य की प्रस्तुति करेगा तथा रात 8.25 बजे से पद्म विभूषण डॉ सोनल मानसिंह एवं समूह द्वारा भारत नाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति होगी। पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन रात्रि 10 बजे होगा।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राकेश सिंह होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया करेंगे।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पहली प्रस्तुति नव नृत्यांजलि डांस एकेडमी जबलपुर की ओर से श्रीमती भैरवी विश्वरूप एवं उनके समूह द्वारा लव कुश की रामायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। इसके बाद शाम 7.30 बजे संगीत नाटक अकादमी की ओर से श्री प्रदीप एवं उनके दल द्वारा हरियाणा का फागन नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से रंगारेड्डी तेलंगाना के श्री चन्द्रादु एवं उनका समूह रात 8 बजे प्रसिद्ध माधुरी लंबाडी नृत्य की प्रस्तुति देगा। रात 8.15 बजे से पदम श्री अनवर खान, राजस्थान का गायन होगा और रात 10 बजे से मुंबई के श्री चरणजीत सिंह सौंधी द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे।
व्यंजन मेला एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन
कोरोना की वजह से दो वर्ष तक सांकेतिक आयोजन के बाद इस बार पूर्व के वर्षों की तरह नर्मदा महोत्सव में कार्यक्रम स्थल पर व्यंजन मेला का भी लगाया जायेगा एवं हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। नागरिकों की सुविधा के लिए मेट्रो बस एवं अन्य साधनों द्वारा परिवहन व्यवस्था भी की गई है।
रात्रि 12 बजे तक चलेंगी मेट्रो बसें
नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने भेड़ाघाट जाने के इच्छुक नागरिकों के लिए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने रात्रि 12 बजे तक बीस मेट्रो बसें जबलपुर से भेड़ाघाट तक चलाने का निर्णय लिया गया है। मेट्रो बसें आईएसबीटी, दमोहनाका एवं रेलवे स्टेशन से तीनपत्ती चौराहा, छोटी लाइन फाटक, गढ़ा थाना, मेडिकल कालेज एवं भेड़ाघाट बायपास से भेड़ाघाट तक संचालित की जाएंगी।