पाटन विधायक अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में गांधी भवन मझौली में किया गया आयोजन
मझौली
नगर परिषद मझौली के समुचित बेहतर विकास के संकल्प के साथ नगर परिषद मझौली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
पाटन विधायक अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मझौली नगर के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
गांधी भवन के टाउन हाल में आयोजित सम्मान समारोह में अध्यक्ष शिप्रा राजेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष सुनील सोनकर गामा, नवनिर्वाचित पार्षद शहीद उर्फ बबलू, योगिता साहू, शारदा राय, पुष्पा चौबे, बबीता चौधरी, सुलेखा दहिया, बृजेंद्र दुबे उर्फ बबलू पंडा, नीलिमा मदन साहू, तेजी पहलवान, सुरेश सिंग गोंड, परागदीप जत्ती, इला जैन, मनोरंजन राय ने पद
नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया सम्मान
नगर परिषद मझौली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सीएमओ मौसम पालेवार सहित नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया, उपाध्यक्ष रमेश झारिया, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा बीएमओ डॉक्टर पारस ठाकुर के अलावा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।