भोपाल में गत 26-27 नवंबर को आयोजित किए गये दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय माझी प्रतिनिधि सम्मेलन
भोपाल
प्रदेश के समाजसेवी सक्रिय साथियों द्वारा जो प्रस्ताव और सुझाव दो दिवसीय बैठक के दौरान दिये गये थे, उन सभी प्रस्ताव व सुझावों पर सभी की सहमति व समर्थन प्राप्त कर दिनांक 17 दिसंबर 2022 को गांधी भवन, भोपाल में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है जिसमें इन प्रस्तावों और सुझाव पर अमल करते हुए प्रदेश में समाज के संवैधानिक हक और अधिकार सहित वंशानुगत रोजगार, व संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार सहित अन्य कार्य योजनाओं की प्रक्रिया शुरू की जावेगी । इस बैठक के माध्यम से प्रदेश में “माझी युवा शक्ति” के एक महत्वपूर्ण संगठन के प्रारूप की कार्य विधि व कार्ययोजना तैयार कर प्रदेश में ” माझी युवा शक्ति ” के रूप में प्रदेश में सामाजिक, राजनीतिक और अन्य गतिविधियों के माध्यम से माझी युवाओं को सशक्त नेतृत्व के रूप में सामने लाया जायेगा जिससे हम हमारे युवाओं को समाजहित व देशहित में एक नई जिम्मेदारी का दायित्व देने में सफल हो सकें और समाज के हक और अधिकार सहित वंशानुगत रोजगार के संसाधनों पर पूरी एकजुटता से आवाज उठाकर उन्हें प्राप्त कर सकें ।