विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने तीनों स्वास्थ्य सुविधाएं जनता को की समर्पित
जबलपुर
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने आज शनिवार को तीन सुविधाओं की शुरुआत कर क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी । इन सुविधाओं में ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफ एवं नवीनीकृत प्रसव कक्ष शामिल हैं । ये तीनों सुविधायें आज से ही क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं । अब क्षेत्र वासियों को विक्टोरिया और मेडिकल जैसे दूसरे अस्पतालों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा ।
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में इन तीनों स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता को समर्पित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने क्षेत्रवासियों और अस्पताल के स्टॉफ को बधाई दी तथा सच्चे मन से जनता की सेवा करने स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ को संकल्प दिलाया । उन्होंने इस अस्पताल को शहर का एक सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेणु कोरी, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती प्रतिभा भापकर, श्रीमती मधुबाला राजपूत, श्री अतुल जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, पंडित वासुदेव शास्त्री, बब्बाजी, गोविंद अग्रवाल, कैलाश चंद जैन, अनिल जैन गुड्डा, सुख दुख परिवार से पवन तिवारी, योगेंद्र दुबे तथा स्वास्थ्य विभाग के शहरी नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया भी मौजूद थे ।