एस.एस.पी. श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुए सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिए गए निर्देश
जबलपुर
सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया
नगद 4 लाख 32 हजार 300 रूपये 19 मोबाईल एवं 1 एक्सिस जप्त
फरार शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोवताली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह ,थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र ंिसह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले द्वारा शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को पकड़ते हुये 4 लाख 32 हजार 300 रूपये एवं 19 मोबाईल तथा 1 एक्सिस जप्त किये गये है।
आज दिनॉक 9-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी मे नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी एवं पियूष चौरसिया तथा जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र ंिसह, थाना कैंट में पदस्थ उप निरीक्षक गनपत मस्कोले द्वारा हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर एवं पियूष चौरसिया तथा जय कुमार सट्टा लिखते एवं सट्टा लिखते हुये सटोरिये भीड लगाये दिखे पुलिस को देखकर नरेश ठाकुर भाग गया घेराबंदी सट्टा लिख रहे पियूष चौरसिया उम्र 31 वर्ष निवासी पानदरीबा कोतवाली, जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी उम्र 36 वर्ष निवसाी सिंघई कालोनी कोतवाली, तथा सट्टा लिखा रहे अंकित विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बाई का बगीचा थाना घमापुर, मोशीन खान उम्र 37 वर्ष निवासी आनद नगर पानी की टंी के पास अधारताल, कादरी अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी लेमा गार्डन गोहलपुर,