1 लाख 3 हजार रूपये नगद जप्त
जबलपुर
सटोरियों, जुआ, अवैध शराब के खिलाफ नवागत पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा अभियान शिकंजा प्रारम्भ किया गया*
एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये थे निर्देश*
क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त कार्यवाही
स्टार एप के माध्यम से आई.पी.एल. क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार*
नगद 1 लाख 3 हजार रूपये, 12 मोबाईल, टीव्ही एवं रजिस्टर के पन्ने जिसमें लगभग 1 करोड़ का हिसाब-किताब लिखा है, जप्त*
स्टार ऐप की आईडी पासवर्ड उपलब्ध करा कर ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले शातिर सटोरिये दिलीप खत्री एवं बबला की तलाश*
थाना लार्डगंज अपराध क्रमंाक 217/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-देवेश विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी पुष्पक नगर मारूती चौक अधारताल
*जप्ती-* नगद1 लाख 3 हजार रूपये, 4 एण्ड्रायड मोबाईल, 8 नग कीपेड मोबाइल, टीव्ही, टाटा स्काई का सेटअप बाक्स केलकुलेटर, तथा 4 पन्ने जिसमें लगाई-खाईबाजी के 1 करोड़ रूपये का हिसाब किताब है, जप्त।
एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना लार्डगंज एंव क्राईम ब्रांच की गठित टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट का सट्टा आनलाईन संचालित करते हुये एक आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
दिनंाक 4-4-23 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राईट टाउन पितृ छाया अपार्टमेण्ट में तरूण पवईया के मकान में एक व्यक्ति आईपीएल का सट्टा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर ऑन लाईन खिला रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर केे बताये स्थान पर दबिश दी गयी, राईट टाउन में पिृत छाया अपार्टमेण्ट दूसरी मंजिल पर स्थित तरूण पवईया के कमरे में आईपीएल