ग्राम पंचायत किसलपुरी विकासखंड अमरपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल जल योजना के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु ग्राम की अनुबंधित स्व-सहायता समूह की दीदीयों को निम्नलिखित जानकारी दी गई
डिंडोरी
1. संचालन एवं संधारण कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे उपभोक्ता रजिस्टर कैश बुक रसीद बंदी आदि उपलब्ध करा संधारण करना बताया गया।
2. योजना का नियमित देखरेख करने एवं जहां आवश्यक हो, वहां आवश्यक सुधार कार्य कराने एवं नल कनेक्शनो में टोंटी लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
3. जल परीक्षण किट के द्वारा पानी जांच करना बता कर हर 3 माह में प्रत्येक जल स्रोत का जल परीक्षण करने कहा गया, जिससे ग्राम वासियों को नियमित हर घर नल से जल निरंतर मिलता रहे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से विकासखंड समन्वयक अमरपुर श्री इंद्रपाल प्रजापति ग्राम पंचायत के सचिव श्री नंद कुमार गौतम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोगी प्रचार संस्था से सुश्री सीमा सैयाम उपस्थित थी।