दमोह जिला के तहसील बटियागढ में पीएचई विभाग की खुली पोल
मध्य प्रदेश सरकार की नल जल योजना को ठेंगा दिखाता पीएचई विभाग दमोह केवल कागजों पर
दमोह जिला
तहसील
बिटियागढ़ संवाददाता गनेश रैकवार
बिगड़े पड़े सैकड़ों हैंडपंप जलस्तर कम होने से हो रही पेय जल की समस्या
जिम्मेदार बने अनजान
गर्मी का मौसम आते ही हैंडपंप दम तोडने लगते हैं जिससे घर की महिलाओं पुरुषों और बच्चों को पानी हेतु कड़ी मसक्क्त करनी पड़ती है
मामला दमोह जिले की ग्राम पंचायत लुकायन के ग्राम बरक्वाइन का है जहाँ इन दिनों पेयजलापूर्ति नियमित नहीं होने से लोगों को पेयजलापूर्ति ठीक तरीक़े से नहीं हो पा रही है और ग्राम में लगे हैंडपंप में कुछ हैंडपंप बिगड़े हुए हैं जिनमें पानी नही निकलताऔर कूछ हैंडपंपों में पानी कम हो जाने से काफी मसक्कत के बाद पानी निकालने में पसीना आ रहा है।
इसके अलावा पशुओ के लिए भी पानी की कोई व्यबस्था स्थानीय पंचायतद्वारा नहीं की गई है और कृषकों द्वारा ग्रीष्मऋतु में फसलों की बौनी करने से नलकूपों द्वारा सिचाई की जा रही है जिससे जलस्तर कम हो जाने से भी भारी समस्या पैदा हो रही है स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि गर्मियों में इस प्रकार की समस्या हर वर्ष होती है जिसके लिए कोई ठोस इंतजाम शासन प्रशासन के द्वारा आज तक नहीं किए गए