मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भंवरताल उद्यान के समीप स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में कल शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या “एक शाम मतदाताओं के नाम” में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने उपस्थित श्रोताओं को लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
जबलपुर
कलेक्टर श्री सक्सेना मीडिया आर्टिस्ट ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।
श्री सक्सेना ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में एसडीएम आधारताल श्रीमती शिवाली सिंह एवं जिला स्वीप समन्वयक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव भी मौजूद थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में मीडिया आर्टिस्ट ग्रुप के संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक अजय खरे ने अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल बाजपेई ने किया।