– गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के दौरान मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन के संबंध में एन.जी.टी एवं सी.बी.सी.बी. द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गुरूवार 29 अगस्त को होटल अर्जुन पैलेस में प्रातः 11 बजे से किया गया है।
कटनी
क्षेत्रीय अधिकारी सुधांशु तिवारी ने मैसर्स ए.सी.सी सीमेंट कैमोर, अल्ट्राटेक सीमेंट झरेला, जे.ेके.सीमेंट, एवरेस्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कैमोर, कैल्डरीज इंडिया रिफैक्टरी, कटनी एम.एस.डब्लू, डाबर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, शारदा रिफैक्टरी प्राईवेट लिमिटेड, डालमिया सेवन रिफैक्टरी, फेयर फूड ओवरसीज प्राईवेट लिमिटेड और कुटेश्वर लाईम स्टोन माइंस के प्लांट हैड को संस्थान के 5 प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आयोजित कार्यशाला में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।