अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे 10 अमृत विद्यालय
जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में सर्वसम्मति से प्रदान की गई स्वीकृति
कटनी
खजुराहो सांसद श्री बी.डी.शर्मा की अनुसंशा पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से जिले में 10 विद्यालयों का विकास अमृत विद्यालयों के रूप में किया जायेगा। इन विद्यालयों मे डिजिटल और अधोसंरचनात्मक विकास किये जायेगे। इसके लिए प्रति विद्यालय के मान से 10 विद्यालयों के लिए 1 करोड रुपये स्वीकृत किये गए है। डिजिटल विकास कार्य होने से विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप ,प्रिंटर, वाटर कूलर, इन्वर्टर, सोलर पैनल, स्मार्ट टी.व्ही, डिजिटल बोड, साउंड सिस्टम, ओव्हर हेड प्रोजेक्टर, वाईट ग्रीन बोर्ड सहित आवश्यकतानुसार फर्नीचर एवं स्पोर्ट्स सामग्री से सुसज्जित होगें। तथा इन विद्यालयों में अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षा प्रदान की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 20 मई 2022 के आयोजित खनिज प्रतिष्ठान मद की न्यास मंडल की बैठक में खजुराहो सांसद श्री बी.डी शर्मा द्वारा जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक 10 विद्यालयों में डिजिटल अधोसंरचना विकास कार्य कराना प्रस्तावित किया था । जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की 24 मार्च 2023 को आयोजित चौथी बैठक में शिक्षा मद अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में 10 अमृत विद्यालयों मे डिजिटल अधोसंरचना विकास हेतु विभाग व कार्यपालिका समिति द्वारा चयन हेतु प्रस्तावित विद्यालयों पर चर्चा उपरांत न्यास मंडल में अनुमोदन किया गया था। तथा 28 फरवरी 2024 को आयोजित न्यास मंडल की बैठक में 10 विद्यालयों में प्रति विधालय 10 लाख रूपये के मान से डिजीटल अधोसंचना विकास कार्य करानें हेतु कुल 1 करोड़ रूपये की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन विद्यालयों का होगा विकास
जिले के जिन जिन 10 अमृत विद्यालयों में डिजीटल अधोसंरचना विकार्य कराया जाना है उनमें विकासखण्ड कटनी का शासकीय माध्यमिक शाला बरगवां कटनी एवं शासकीय मध्यमिक शाला पिपरौंध शामिल है। इसी तरह विकासखण्ड रीठी के शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव, तथा शासकीय ईपीईस बडखेरा स्कूल का डिजिटल अधोसंचना विकास कार्य कराया जाना शामिल है। जबकि विकासखण्ड बहोरीबंद के शासकीय ईपीईएस कूडन, विकासखण्ड ढीमरखेड़ा मे शासकीय ईपीईएस परसेल एवं मेहनेर, गौरा सम्मिलित है। जबकि विकासखण्ड बड़वारा के शासकीय ईपीईएस चांदन एवं बरछेका सहित ईपीईएस शासकीय माध्यमिक शाला सिमरियासानी का नाम शामिल है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.