शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश
जबलपुर
शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर अध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि दिनांक 23/8/22दिन मंगलवार को घंटाघर में शाम5 बजे शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शाला शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रांतीय आह्वान पर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ जबलपुर जिले में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को जिला कलेक्टर के माध्यम से एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसके अंतर्गत राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुये संवर्ग की सेवावधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से हो, अनुकंपा प्रकरण का निराकरण, पुरानी पेंशन, ग्रेजुटीं की सुविधा, 12 वर्ष और 24 वर्ष पूर्ण क्रमोन्नति का लाभ शीघ्र ,एरियस आदि का भुगतान संबंधी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौपा ..
संगठन के दीपक पटेल, राकेश उपाध्याय, संध्या अवस्थी, अजय सिंह , सीमा सिंह, प्रदीप पटेल, सालिगराम पटेल, सुधीर उपाध्याय, अखिलेश मांझी, रामकेश पटेल, आदित्य दीक्षित , प्रियांशु शुक्ला सूरज ताम्रकार, वीरेन्द्र पाटकर, विजय शंकर तिवारी, नरेन्द्र मांझी, दीपराज यादव, महेंद्र झारिया ललित विश्वकर्मा, जुझार सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, सरस्वती मंडलेकर, कामना ठाकुर, ज्योस्तना उपाध्याय, गीतांजलि तिवारी सरिता यादवअमित गुप्ता, मनीष शुक्ला विनीता सिंह, श्रुति जैन वर्षा झारिया, जसोदा मांझी, विष्णु पांडे, संतोष तिवारीआदि उपस्थित थे।
भवदीय
दीपक पटेल
जिलाध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन