अपनी वृद्ध मां को घर से बाहर निकालने और उनके साथ मारपीट करने के मामले में सुनवाई के बाद एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा दिये गये
कटनी
आदेश के पालन में शनिवार को तहसीलदार आशीष अग्रवाल और टीआई कोतवाली अजय सिंह ने कार्रवाई करते हुये वृद्ध महिला राजकुमारी को उनके घर का कब्जा वापस दिलाया।
यह मामला तब सामने आया था जब अल्फर्ट गंज निवासी राजकुमारी ने “माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007” के तहत न्यायालय में आवेदन किया। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके दोनों बेटे, आशीष ठाकुर और शिव सिंह ठाकुर, और उनकी बहू आरती ठाकुर ने उन्हें घर से निकाल दिया है और वे घर को तोड़कर गोदाम बनाना चाहते हैं।
एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने मामले की सुनवाई करते हुए पाया कि घर राजकुमारी के नाम पर ही दर्ज है। इसके बाद श्री चतुर्वेदी ने आदेश दिया था कि दोनों बेटे अपनी मां को हर महीने 10 हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता दें। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को तुरंत अनाधिकृत कब्जा हटाकर बेटों को घर से बेदखल करने का आदेश दिया गया था।
शनिवार को इस आदेश का पालन करते हुए, तहसीलदार और टीआई ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध मां को उनके घर का कब्जा वापस सौंपा।