निर्धारित एजेंडा एवं स्थानीय मुद्दों पर हुई चर्चा
जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों और महिला एवं पुरुष ग्राम सभा सदस्यों की रही उत्साह जनक भागीदारी, बनाई ग्राम विकास की रूपरेखा
कटनी (24 जनवरी)-
जिले की सभी जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों, ग्राम सभा सदस्यों, महिलाओं एवं पुरुषों की उत्साह जनक भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में निहित प्रावधानों एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने 24 जनवरी से 28 जनवरी तक ग्राम सभाओं के चरणबद्ध रूप से आयोजन करने के आदेश दिए हैं । जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर ग्राम सभाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और समुचित आवश्यक व्यवस्थाओं के फलस्वरूप ग्राम सभाओं में महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर गांव के चहुमुखी विकास की रूपरेखा तय की। राज्य शासन द्वारा निर्धारित एवं अतिरिक्त एजेंडा के अलावा स्थानीय कार्य सूची और मुद्दों पर ग्राम वासियों ने चर्चा की। ग्राम सभाओं में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को परंपरागत तरीके से उत्साह पूर्वक मनाए के संबंध में भी दिलचस्पी दिखाई।
इन मुद्दों पर चर्चा
ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों की कार्य योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य को 31 मार्च तक पूर्ण करने, आवास प्लस एप 2024 की जानकारी,प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही सूची का वाचन, लखपति दीदी सूची का वाचन, स्वच्छता के कार्यों, कचरे को पृथक पृथक रखना और उसके सुरक्षित निपटान, मनरेगा योजना अंतर्गत नियमित मजदूरी के भुगतान, स्वीकृत ग्राम पंचायतों में (अटल ग्राम सेवा सदन) नवीन ग्राम पंचायत भवन की जानकारी, पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित लाभान्वित शिल्पी पर चर्चा, 15वां वित्त आयोग एवं पांचवा राज्य वित्त आयोग के कार्यों पर चर्चा, मनरेगा अंतर्गत निर्मित गौशालाओं को क्रियाशीळ करने के संबंध में चर्चा आदि के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई।