लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ब्राह्मणों के साथ शंकराचार्य चौक में रहेंगे उपस्थित
जबलपुर
अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों में एक साथ शंखनाद किया जाएगा, इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ब्राह्मणों के साथ शंकराचार्य चौक में उपस्थित रहेंगे साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखेंगे।
पश्चिम विधानसभा के शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक, आनंद कुंज, बीटी तिराहा, एकता चौक, गुलौआ चौक, गौतम जी मढिया, धनवंतरी नगर चौक, पिसनहरी मढिया, शास्त्री नगर चौक, गुप्ता होटल चौराहा, मदर डेयरी चौराहा शक्ति नगर, मदन महल चौक, श्री राम मंदिर चौक, शारदा चौक, कालीमठ मंदिर तिराहा, गोरखपुर गुलाटी चौक, आजाद चौक, गोरखपुर, ग्रेनीडियर चौक, आजाद चौक, रामपुर, बादशाह हलवाई मंदिर, रेत नाका ग्वारीघाट, झंडा चौक, ग्वारीघाट में एक समय पर एक साथ शंखनाद किया जाएगा।
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मनाएंगे दीवाली
22 जनवरी को शाम 6 बजे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई जाएगी कार्यक्रम संयोजक लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस पुण्य अवसर पर जबलपुर की जनता से अपील करते हुए हर घर से एक दीप लाने की अपील की है।