आम जनता को राहत दिलाने सहित शासकीय योजनाओं के तहत जिले में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक अनुरूप कराया जाकर लंबे समय तक निर्माण कार्यों का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कटनी
ऐसा ही एक उदाहरण सड़क में गड्ढों के कारण जनता को हो रही परेशानी एवं शासकीय योजनाओं के तहत कराए जा रहे दो निर्माण कार्य के संबंध में प्राप्त शिकायतों को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दूर कराए जाने के रूप में देखने को मिला है।
ग्राम पंचायत बाकल में नल जल योजना के तहत खोदी गई सड़क के गड्ढों की कराई गई मरम्मत
विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बाकल में नल जल योजना के नाम पर मुख्य मार्ग पर बना दिया जानलेवा गड्ढा संबंधी प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री के एस डामोर को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री श्री के एस डामोर द्वारा स्थल निरीक्षण कराकर प्रतिवेदित किया गया की
ग्राम पंचायत बाकल में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार हेतु खोदी गई सड़क का मरम्मत कार्य करा दिया गया था। किंतु ग्राम में पुरानी टंकी से बाजार चौराहे तक डाली गई पाइप लाइन ने खराबी आ जाने के कारण तीन चार स्थलों में सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन मरम्मत का कार्य लिए जाने के उपरांत सड़क में हुए गड्ढों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
सड़क निर्माण कार्य की जांच
कलेक्टर श्री प्रसाद को तहसील बरही अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगंवा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा डेल्हा मोड तक 3.50 किलो मीटर लंबी एवं 12 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन कराए जाने संबंधित प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई को दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के अनुपालन में ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक द्वारा टीम लीडर कंसलटेन्सी कैम्प एवं सहायक प्रबंधक को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाकर मार्ग निर्माण में उपयोग किये गए मटेरियल की संयुक्त जांच कराई गई। जांच परिणाम तय सीमा के अनुरूप पाया गया एवं सी.सी. फेसवाल पर किसी भी प्रकार का हनी कोम नही पाया गया तथा क्रांक्रीट कार्य नियमानुसार संतोषजनक पाया गया ।
करेला में निर्माणाधीन सी.एम. राइस स्कूल में प्रयुक्त निर्माण सामग्री का निरीक्षण
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत करेला ने निर्माणाधीन सी.एम.राइस स्कूल में नदी नालों की घटिया रेत का उपयोग किया जाकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किए जाने संबंधी खबर को संज्ञान में लेकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्माण कार्य की गुणवत्ता निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर श्री आर. के. जैन अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के साथ निर्माणाधीन स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल से संकलित रेत के दो सैंपल एकत्रित किये जाकर जिले में स्थापित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की प्रयोगशाला में रेत की ग्रेडिंग का परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दौरान रेत में शिल्ट कान्टेन्ट नहीं पाया गया तथा रेत की ग्रेडिंग निर्धारित मानक के अनुरूप पाई गई।