जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी ने स्वीकृत कार्यों का औचक निरीक्षण कर टटोली नब्ज
कटनी (27 सितम्बर)-
बारिश का पानी पर्याप्त मात्रा में तालाब में अधिक से अधिक संरक्षित और सुरक्षित रह सके इसके लिए तकनीकी मापदंडों का पालन करते हुए आवश्यक सुधार कर तालाब विस्तारीकरण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश शुक्रवार को ग्राम पंचायत कचनारी के पोषक ग्राम मुखास में निर्माणाधीन स्वीकृत तालाब विस्तारीकरण कार्य का औचक निरीक्षण कर नब्ज टटोलते हुए जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने निर्माण एजेंसी को दिए। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार द्वारा समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे। अवगत होवे कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कचनारी द्वारा 15 वें वित्त की राशि से जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु तालाब विस्तारीकरण कार्य कराया जा रहा है। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने निर्माण एजेंसी से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं बरती जावे और कार्य को निर्धारित सीमा समय सीमा में पूर्ण करें। उपयंत्री स्वीकृत निर्माण कार्यों की सतत रूप से निगरानी करें। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।