रीठी क्षेत्र के लिए होगा नवीन चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई का गठन
कटनी
जबलपुर संभाग के कटनी जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई हेतु आत्मा परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विगत दिवस ग्राम कैना, सुसर, नैगवा, टहकारी में चिरौंजी उत्पादक कृषकों से संपर्क किया जाकर नवीन समिति हेतु बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गठन की प्रक्रिया, प्रसंस्करण के लाभ एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान की गई। उत्पादकों को सहकारी समिति के गठन हेतु आवश्यक फार्म उपलब्ध कराये गए।
अधिकारियों द्वारा कृषकों को जानकारी दी गई कि उनकी सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा पूर्व में एक चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई निपनिया में स्थापित कराई गई है जिसका उपयोग वे अपनी सुविधानुसार कर सकते है। ग्राम कैना एवं उसके आस-पास के लगे ग्रामों के कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई हेतु नवीन बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गठन के संबंध में अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्रदान की गई।
भ्रमण के दौरान परियोजना संचालक आत्मा सुश्री रजनी चौहान, वी.टी.एम अतुल सिंह, ए.टी.एम प्रवीण पाठक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुमा मरकाम एवं कृषकों की उपस्थिति रही।
विदित हो कि बहोरीबंद के निपनिया एवं केवलारी ग्राम में भी क्षेत्रीय कृषकों की सुविधा हेतु बहुउद्देशीय समिति का गठन कर चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जाकर चिरौंजी का प्रसंस्करण कार्य किया जा रहा है । जिससे यहां के कृषकों को चिरौंजी का वाजिब मूल्य मिल रहा है इसी तर्ज पर रीठी क्षेत्र में भी चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई हेतु नवीन बहुउद्देशीय सहकारी समिति गठन के प्रयास किये जा रहे है।