2 हजार 124 यूनिट रक्त का संग्रह युवाओं ने दिखाया जोश
जबलपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज से शुरू हुये सेवा पखवाड़ा पर जबलपुर जिले में लगाये गये सभी तेरह रक्तदान शिविरों में 2 हजार 124 यूनिट का संग्रह हुआ है। पीड़ित मानवता की सेवा के इस महायज्ञ में जिले के नागरिकों खासतौर पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। शिविरों में तय समय सुबह दस से पहले रक्तदान शुरू हो गया था।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जबलपुर शहर में छह और जिले में एक साथ तेरह स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाये गये थे। जबलपुर शहर में जिला अस्पताल (विक्टोरिया), सिविक सेंटर मढाताल स्थित गुजराती मंडल, सिविल अस्पताल राँझी, तिलवारा रोड स्थित ज्ञानगंगा इंजियनियरिंग कॉलेज, आईटीआई के समीप कटंगी रोड स्थित श्रीराम इंजियनियरिंग कॉलेज एवं सिविल लाईन स्थित महाकौशल कॉलेज में तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सिहोरा, पाटन, मझौली, पनागर, शहपुरा, कुंडम और बरगी में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था।
रक्तदाताओं का स्वागत करने सभी रक्तदान शिविरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई, प्रवेश द्वार को लाल और सफेद गुब्बारों से सजाया गया था और रंगोली भी डाली गई थी। रक्तदान शिविरों में सेल्फी स्टैंड भी लगाए गये थे, जहाँ रक्तदाता सेल्फी लेकर हैशटैग #megablooddonationjbp को टैग कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते थे। शिविरों में रक्तदाताओं को रक्तदान करने के तुरंत बाद प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने विधायक श्री अजय विश्नोई ने पाटन और मझौली, विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सिविल अस्पताल राँझी, विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पनागर, विधायक श्री नीरज सिंह ने शहपुरा एवं विधायक श्री संतोष वरकड़े ने कुंडम में लगाये गये रक्तदान शिविर पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और प्रमाणपत्र प्रदान सम्मानित किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शहर में लगाये गये सभी रक्तदान शिविरों का भ्रमण करते रहे। उन्होंने रक्तदाताओं से चर्चा भी की और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान भी किया।
बरगी विधायक नीरज सिंह ने शहपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान किया। महाकौशल कॉलेज में नेत्र दिव्यांग युवक शमसुद्दीन ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सेवा पखवाड़ा के पहले दिन लगाये गये रक्तदान शिविरों में सेंट अलॉयसिस कॉलेज में 319, श्रीराम कॉलेज में 522, ज्ञानगंगा कॉलेज में 247, महाकौशल कॉलेज में 118, गुजराती मंडल में 205, जिला अस्पताल में 121, पाटन में 206, सिहोरा में 74, पनागर में 45, शहपुरा में 77, बरगी में 17, कुंडम में 77 और मझौली में लगाये गये शिविर में 96 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ।