स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार दी गई समझाइश आखिरकार रंग लाई और घर पर ही प्रसव कराने पर अड़े परिवारजन हाईरिस्क गर्भवती महिला को मनमोहन नगर अस्पताल लेकर पहुँचे।
जबलपुर
जहाँ स्वस्थ्य शिशु का जन्म हुआ और खून की कमी के कारण जच्चा और बच्चा की जान पर बन आया संकट टल गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड क्रमांक -72 के अंतर्गत प्रभातनगर निवासी गर्भवती महिला हल्कीबाई नुनिया ने बुधवार को मनमोहन नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। बच्चे का वजन 2.8 किलोग्राम है तथा बच्चा और माँ दोनों स्वस्थ्य हैं।
दरअसल नियमित जाँच के दौरान गर्भावस्था के सातवें माह में हल्कीबाई को खून की कमी हो गई थी। क्षेत्र की आशा कार्यकर्त्ता आशा बर्मन एवं एएनएम सोना रानी द्वारा उसके स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही थी। बुधवार की सुबह आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हल्कीबाई के परिजनों द्वारा होम डिलेवरी कराने की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को प्राप्त हुई। डॉ मिश्रा ने तत्काल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर के प्रभारी डॉ नितिन श्रीनिवासन को हल्की बाई के परिजनों को समझाइश देने स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर भेजने निर्देश दिये। आयुष चिकित्सक डॉ विभु श्रीवास्तव एवं एएनएम संगीता शर्मा को हलकीबाई के घर भेजा गया। टीम जब हल्की बाई के घर पहुँची तब वहाँ परिवार की पाँच-छह महिलायें तथा प्रसव कराने आई दाई भी मौजूद मिली। सभी ने डॉ विभु श्रीवास्तव एवं एएनएम संगीता शर्मा की समझाइश का प्रतिरोध किया और प्रसव कराने के लिये अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुये। अंततः स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह भरोसा दिलाने पर उसके परिवारजन प्रसव के लिये हल्की बाई को अस्पताल ले जाने तैयार हुये की वहाँ प्रसव होने से माँ और शिशु दोनों स्वस्थ रहेंगे तथा नवजात शिशु को कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सकों द्वारा तुरंत समस्त जाँच भी हो सकती है, साथ ही जन्म के समय लगने वाले टीके भी वहीं लग जायेगें। परिवारजनों के राजी होते ही जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस बुलवा कर हलकी बाई को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर अस्पताल लाया गया। जहाँ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ क्षितीजा मनी की देखरेख में नार्मल डिलेवरी करवाई गई।