3 से 6 नवम्बर के मध्य होगी खेल प्रतियोगिताएँ
भोपाल
एक नवम्बर #मध्यप्रदेश_स्थापना_दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक स्टेडियम और खेल परिसर में मध्यप्रदेश गान गाया जायेगा। साथ ही दौड़ का आयोजन भी होगा। इसी श्रंखला में 3 से 6 नवम्बर के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले प्रचलित खेल जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, फुटबाल, व्हालीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताएँ होगी। इसमें महिला, पुरूष, बच्चे और बुजुर्ग भाग ले सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल शिक्षा, आदिम जाति और पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा किया जायेगा। जिला और विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर को होगा।