प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत समग्र ई-केवाईसी में शत प्रतिशत प्रगति अर्जित किए जाने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने पीएमएवाईजी के सुपरवाइजर और समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को अपेक्षित प्रगति अर्जित किए जाने के संबंध में निर्देशित करते हुए समय सीमा 14 जनवरी 2025 निर्धारित की थी।
कटनी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों की ई- केवाईसी में शत प्रतिशत कार्य पूर्णता की समीक्षा 15 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ ने कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।