पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्ग दर्शन में थाना ओमती की गठित टीम द्वारा सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 21 हजार 120 रूपये जप्त किये गये हैं।
थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि आज दिनांक 9-10-25 को दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि कन्वेंशन सेंटर के पास नया मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति अवैध सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अल्लू उर्फ शेख अलीम पिता शेख हकीम उम्र 55 वर्ष निवासी नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद के पास ओमती बताया तलाशी लेने पर सट्टा अंक लिखा हुआ कागज, पेन एवं सट्टा की लगवाड़ी रकम 21 हजार 120 रूपये मिले। आरोपी के कब्जे से सट्टा अंक लिखा कागज एवं 21 हजार 120 रूपये जप्त करते हुये आरोपी अल्लू उर्फ शेख अलीम के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लखेनीय है कि पकडा गया सटोरिया अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, मारपीट एवं सट्टा के 14 अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिया को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक अंकेश, रामप्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।