नगर निगम का नवाचार :-छोटी सी पहल बनेगी सामाजिक सरोकार का बड़ा हिस्सा
जबलपुर
जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनी लिमिटेड की पुरानी एवं कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नगर निगम द्वारा चलित रैन बसेरों और महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम में परिवर्तित कर उपयोगी बना दिया गया है। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े की पहल पर किये गये इस नवाचार की सराहना पूरे शहर में हो रही है।
सामाजिक सरोकार का हिस्सा बन गये इस नवाचार का इस्तेमाल शनिवार 22 अप्रैल को नगर निगम द्वारा एमएलबी स्कूल के सामने स्थित खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के शुभ अवसर पर किया जायेगा। कबाड़ हो चुकी बसों का पुनरूद्धार कर बनाये गये चेंजिंग रूम का उपयोग सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को सजाने-संवारने के किया जायेगा।
जबलपुर प्रदेश का पहला नगर निगम है जहां पुरानी और अनुपयोगी हो गई मेट्रो बसों को पुन: उपयोगी बनाया गया है। नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के मुताबिक कबाड़ से कमाल के दिशा में किये जा रहे नवाचार के प्रथम चरण में अभी कबाड़ हो चुकी बसों को चलित रैन बसेरों एवं चेंजिंग रूम स्वेरूप दिया गया है। आगे अनुपयोगी बसों का उपयोग थैला बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक, पुस्तक बैंक आदि के लिए किया जायेगा । लाडली लक्ष्मीब और लाडली बहना जैसी शासन की सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं के प्रचार प्रसार भी इनके जरिये किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि चलित रेन बसेरा और चेंजिंग रूम में परिवर्तित की गई पुरानी बसों का उपयोग बड़े आयोजनों जैसे मेला, ग्वारीघाट के तटों, सामूहिक विवाह समारोह के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर किया जायेगा। इससे महिलाओं को सहूलियत होगी वहीं सार्वजनिक जगहों पर खुले आसमान के नीचे सोने, बैठने वाले लोगों को भी ठहरने का अवसर प्राप्त होगा।