हाई स्कूलों के उन्नयन का भेजें प्रस्ताव
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बड़वारा में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
कटनी –
प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने सभी स्कूलों के नियमित निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और अनियमितता बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किया जाए। उन्होेंने चालू साल मे परीक्षा परिणाम के बेहतरी के लिए भी ठोस और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री आज यहां विकासखंड मुख्यालय बड़वारा में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, आर.ई.एस, मनरेगा योजना, मध्यप्रदेश जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन सहित जल संसाधन व धान खरीदी और ऊर्जा व प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वन मंडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय मंचासीन थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे और उनके अधीनस्थ विकासखंड स्तरीय अधिकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। प्रभारी मंत्री ने डीईओ द्वारा पिछले 8 दिनों में किए गए स्कूलों के निरीक्षण का विवरण तलब किया है। उन्होंने स्कूलों में पिछले साल की तुलना में इस साल छात्रों के कम नामांकन पर नाराजगी भी जाहिर की।
जर्जर शाला भवन
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी जर्जर शाला भवनों के डिस्मेंटल के बाद नये भवन बनवाने का प्रस्ताव भेजे। बताया गया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के 102 शालाओं के भवन जर्जर है। इसपर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन जर्जर भवनों के स्थान पर नये भवन बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से तत्काल भेजें, जिससे इन स्कूलों के भवन बनाने के लिए राशि दी जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन हाई स्कूलों की कक्षा 10 में 100 से 150 छात्रों की संख्या है उन सभी हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल मे उन्नयन का प्रस्ताव तत्काल भिजवानें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
संजीदगी से करें कार्य
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कटनी जिले में सक्षम अधिकारियों की अच्छी टीम है इसलिए सकारात्मक सोच और मुस्तैदी से शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का संजीदगी से क्रियान्वयन करें और शासन द्वारा तय लक्ष्यों को अर्जित करने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग की जो भी परियोजनाएं शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु लंबित हो उसकी वे स्वयं उन्हे जानकारी दे सकते है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग और जिला प्रशासन की मदद से इन्हे अमलीजामा पहनाने की दिशा मे सार्थक पहल कर सकते है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने डॉ आर.के. अठया को जिला चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने और जिले के मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने डॉ अठया को हिदायत दी कि जिन स्वास्थ्य भवनों का निर्माण पूरा हो गया है, उस क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम शीध्र आयोजित कराए।
विजन डॉक्यूमेंट पर दें ध्यान
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष @2047 में विकसित भारत और विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना को साकार करने के लिए कटनी जिले का भी विजन डॉक्यूमेंट बेहतर तरीके से तैयार किया जाये। कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम में विकास संबंधी कई अहम और सारगर्भित सुझाव प्राप्त हुए है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 में कटनी को विकसित जिला बनाने के नजरिए से भविष्य की विकास संभावनाओं के नजरिए से विकास के सभी पहलुओं पर विचार कर व्यापक हित मे कार्य योजना बनाई जाए। क्योंकि भविष्य मे इन्ही योजनाओं के आधार पर ही योजनाओं को बजट में शामिल कर राशि प्रदान की जाएगी।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच परस्पर रहे संवाद
प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद होने से क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारी अवगत होते रहेंगे। विधायक और सांसदों के साथ ही संवाद नहीं बल्कि जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों से भी अच्छा संवाद होगा तो क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा दे सकेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम की समीक्षा की। इसका प्रस्तुतीकरण जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा किया जाकर बताया गया कि पिछले दो सालों में लगातार 100 फीसदी मानव दिवसों का रोजगार सृर्जित किया गया है और श्रमिकों को नियमित तौर पर समय पर भुगतान हुआ है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो चुकी चुनिंदा सड़कों की गुणवत्ता की रेंडमली जांच करानें के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जिले में संचालित करनपुरा ग्रामीण जल प्रदाय योजना और इंदवार सहित पवई -2 ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा कर वांछित प्रगति लाने की हिदायत दी। प्रभारी मंत्री ने मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को खरीदी केन्द्रों से धान के परिवहन कार्य में तेजी लाने की भी हिदायत दी। उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान नहरों मे हुए अतिक्रमण को हटाने अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह नें ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध का व्यापक प्रचार – प्रसार करने की हिदायत दी।
इस दौरान एस.डीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, बड़वारा सीईओ के.के पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री व्ही ए सिद्दीकी, जल निगम के जीएम पलक जैन, उपसंचालक पशुपालन डॉ आर.के.सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.एस.डामोर, तहसीलदार संदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।