जबलपुर नाका चौकी से महाराणा प्रताप मूर्ति तक यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैरीकैटिंग की जाये
दमोह
परिसर में एक फायर ब्रिग्रेड एवं एक एम्बूलेंस की व्यवस्था करने दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर दिये दिशा निर्देश
लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किये जाने c नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने संबंधी सभी आवश्यक तैयारियों एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ संयुक्त भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा खासतौर पर मौजूद थे।
जबलपुर नाका चौकी से महाराणा प्रताप मूर्ति तक यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैरीकैटिंग की जाये, वैरीकैटिंग व्यवस्था ऐसी हो जिससे एक चार पहिया वाहन आसानी से कलेक्टर कार्यालय की ओर प्रवेश कर सकें। महाराणा प्रताप मूर्ति से ऑफीसर बंगला के समीप वैरीकैटिंग कर यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किये जाने का निर्णय लिया गया।
संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार आने-जाने के लिए उपयोग किये जायेंगे इसके लिये आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश दिए गए। 28 मार्च से 08 अप्रैल 2024 तक वैरीकैटिंग व्यवस्था पूर्ण रूप से संचालित रहेगी। वैरीकैटिंग व्यवस्था प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक प्रभावशील रहेगी, तत्पश्चात वैरीकैटिंग आम जनमानस के लिए खोले जाएंगें।
कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपना परिचय पत्र लगाकर ही कार्यालयो में प्रवेश पा सकेगें। इस संबंध में समस्त कार्यालय प्रमुखों को सूचित करने हेतु निर्देशित दिये गये। अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए वाहन व्यवस्था पार्किंग के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाजू में स्थित डायमंड पार्क में किये जाने के साथ वाहनो की सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल लगाने जाने के निर्देश दिए गए।
संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर लगाया जाये। कलेक्टर परिसर के मुख्य द्वार के अलावा अन्य प्रवेश द्वार पूर्णतः बंद रहेंगें। परिसर में आने वाले सभी अधिकारी / कर्मचारी मुख्य द्वार से ही प्रवेश करेंगे। यातायात प्रभारी को रोड मेप अनुसार रूट डायवर्ट किये जाने की सूचना समाचार पत्रो के माध्यम प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गए।
आमजन को सड़क पर आने जाने में असुविधा न हो इसका का भी ध्यान रखते हुए वैरीकैटिंग की जाये। संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर के अन्य सभी प्रवेश द्वार बंद रखे जायें । परिसर में एक फायर ब्रिग्रेड एवं एक एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया।