त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष एवं जिले की सभी सात जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की।
जबलपुर, 18 जुलाई, 2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 29 जुलाई तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये 27 एवं 28 जुलाई को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई को होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी होंगे। इसी प्रकार जनपद सिहोरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आयोजित सम्मिलन का पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष पाण्डे, जनपद पंचायत बरगी (जबलपुर) के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी.के. सेन गुप्ता, मझौली जनपद पंचायत के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जे.पी. यादव और जनपद पंचायत पाटन के सम्मिलन के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहिद खान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन चारों जनपद पंचायतों के नव निर्वाचित सदस्यों का सम्मिलन एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को होगा।
जनपद पंचायत कुंडम, पनागर एवं शहपुरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 28 जुलाई को आयोजित किया गया है। जनपद पंचायत कुंडम के सम्मिलन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे.पी. यादव, पनागर के सम्मिलन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी.के; सेन गुप्ता एवं जनपद पंचायत शहपुरा के सम्मिलन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुराग सिंह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
उपसरपंचों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तारीखें भी तय
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले की ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पद के निर्वाचन हेतु भी सम्मिलन की तारीखें तय की हैं तथा पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है। सिहोरा जनपद पंचायत एवं जबलपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित पंचों का सम्मिलन 21 जुलाई को होगा। इनके लिये क्रमश: अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अशीष पाण्डे एवं पी.के. सेन गुप्ता को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मझौली, पाटन एवं शहपुरा की ग्राम पंचायतों का सम्मिलन 25 जुलाई को होगा। इसके लिये क्रमश: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे.पी. यादव, शाहिद खान एवं अनुराग सिंह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। कुंडम एवं पनागर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 26 जुलाई को अयोजित किया जायेगा। इसके लिए क्रमश: अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जे.पी. यादव एवं पी.के. सेन गुप्ता को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।