स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला पंचायत के तत्वावधान में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई
जबलपुर
। कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह द्वारा किया गया। उनके स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संबंध में प्रारंभिक उद्बोधन तत्पश्चात राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन भोपाल से आये हुये श्री साबिर इकबाल द्वारा सूचना, शिक्षा, संचार एवं सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन की भूमिका एवं आगामी कार्ययोजना विषय पर प्रस्तुतिकरण किया गया। उनके द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतिभागियों से संवाद किया गया एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना किस तरह से तैयार किया जाना है, की विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन भोपाल से आये श्री अजीत तिवारी उपायुक्त द्वारा जबलपुर में योजनांतर्गत किये गये कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं चुनौतियों का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में जिले द्वारा किये गये कार्यों का जनपदवार ब्यौरा रखा गया। जनपद स्तर पर आगे किस तरह से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में कार्यों को और बेहतर ग्राम एवं जनपद की कार्ययोजना तैयार कर और बेहतर क्रियान्वयन किया जा सकता है इस पर कार्यशाला में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से सीधे संवाद किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तकनीकी विकल्प पर क्रमश: भोपाल से आये श्री रजनीश, गजेन्द्र एवं गौरव द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले में आगामी दिनों में किस तरह से रणनीति बनाकर कार्य किया जाना है उसके बारे में जानकारी दी एवं उनके द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। अंत में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भोपाल से आये विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला समाप्त की गई। कार्यशाला के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पूरे समय उपस्थित रहीं। जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, उपयंत्री, ब्लाक समन्वयक एसबीएम, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक कार्यशाला में उपस्थित रहे।