रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी एवं सुरक्षित भंडारण हेतु जिले में चयनित गोदामों के प्राथमिकता क्रम के निर्धारण पर कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा द्वारा 19 मार्च तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं ।
जबलपुर
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के मुताबिक रबी विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन एवं सुरक्षित भंडारण हेतु गोदामों के प्रस्थमिकता क्रम का निर्धारण मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन ने गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों के चयन के लिये राज्य शासन द्वारा तय की गई पारदर्शी प्रक्रिया के अनुसार किया है । वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन ने ऐसे 171 गोदामों की सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय को सौंपी है । इस सूची का अवलोकन कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में किया जा सकता है तथा प्राथमिकता क्रम के निर्धारण पर यदि किसी को आपत्ति है तो 19 मार्च तक लिखित में जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।