सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम कछार गांव बड़ा में चल रहे पंचकल्याण में आज मोक्ष कल्याण
मे प्रातः 6बाजे से पात्र सुध्दि, अभिषेक, शांतिधारा, के बाद भगवान मोक्ष जाने की झांकी दिखाई गई
सिलौडी
,मोक्ष कल्याण की पूजन ,आचार्य श्री की पूजन ,विश्व शांति महायज्ञ ,पूणा आहुति ,हवन ,विसर्जन एवं मुनि श्री के प्रवचन हुए है ।
दोपहर 1बजे से मोक्ष कल्याण की आंतरिक किरीयऐ, एव गजरथ फेरी निकली गयी है ,श्री जी का विहार ,वेदी प्रतिष्ठा ,श्री जी स्थापना ,ध्वजारोहण किया गया है ।
आज मुनि श्री ने प्रचवन में बताया कि आज भगवान मोक्ष को प्राप्त हुए । हम लोगों को भी अच्छे कर्म करना चाहिये । अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना ही धर्म होता है । जब तक हम अपने माता पिता की आज्ञा का अनिवार्य रूप से करना चाहिये । माँ पिता के संस्कार ही हमारी सफलता की सीढ़ी होती है । आज पंचकल्याणक के सफल आयोजन में सभी ग्रामीण लोगों का बहुत विशेष सहयोग रहा है । सभी लोगो ने मिलकर कार्य किया है ।
सभी की एकता के कारण ही इतना बड़ा आयोजन हो सका है । इसी प्रकार सभी लोग मिलकर कार्य करें इसी में सबका विकास होता है ।
आज कटनी एस पी सुनील जैन ,एस डी ओ पी मोनिका तिवारी , जिला पंचायत सदस्य कविता
पंकज राय , डॉ प्रशान्त राय मंडल अध्यक्ष , उपसरपंच राहुल राय ,पंच राजेश राय ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया है । प्रशासनिक व्यवस्था में नायाब तहसीलदार रैना तमुय ,सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी हरभजन सिंह पूरे स्टाफ के साथ रहे है ।
इस अवसर पर बालचंद जैन चीनू जैन जिनेश जैन प्रदीप जैन गोलू जैन ,राजीव जैन
,वीरेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन नरेंद् जैन कैलाश जैन ,विनोद जैन ,कपिल जैन, जिन्नू जैन, सुरेंद् जैन ,सहित हजारों भक्त रहे ।