पोषक तत्वों से भरपूर लंच बॉक्स प्रतियोगिता और योग सत्र का आयोजन भी हुआ.
जबलपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज शनिवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं परियोजना स्तर पर “बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन” की थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ के अनुसार बच्चों में अधिक मोटापे की पहचान तथा इसके प्रति समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इन गतिविधियों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में शारीरिक माप दिवस का आयोजन किया गया और 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया गया तथा बच्चों के पोषण स्तर के संबंध में माता-पिता और अभिभावकों से चर्चा की गई। बच्चों के पोषण स्तर के अनुसार पोषण संबंधी आवश्यक परामर्श पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अभिभावकों को दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों हेतु “योग सत्र” का आयोजन भी किया गया तथा बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु सरल योगासन तथा प्राणायाम करवाया गया। बच्चों को इन्हें प्रतिदिन अपने जीवनचर्या में शामिल किये जाने की सलाह भी दी गई। मोटापे से बचाव हेतु सार्वजनिक रूप से “स्वस्थ भोजन लेने हेतु प्रतिज्ञा सत्र”का आयोजन भी किया गया। इसमें जन समुदाय को सही पोषण, उचित तथा संतुलित भोजन, आहार में विविधता, मोटे अनाज के प्रयोग आदि का सेवन करने की सलाह दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा खो-खो, चेयर रेस, पोषण आधारित क्विज, गीत, कविता के माध्यम से अच्छी सेहत संबंधी जानकारी देने का प्रयास किया गया। बच्चों हेतु पौष्टिक आहार उनकी सेहत का आधार विषय पर “पोषण संवाद” का आयोजन भी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। पोषक तत्वों से भरपूर लंच बॉक्स प्रतियोगिता का आयोजन भी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों तथा माता में आवश्यक पोषक तत्वों तथा सही पोषण के प्रति समझ विकसित की गई।