कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी
जबलपुर
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने की किसान संगठनों की शिकायतों को दूर करने अधिकारियों की देखरेख में निजी विक्रय केंद्रों से उर्वरक का विक्रय करने के निर्देश दिये हैँ। अब निजी विक्रय केंद्रों को अधिकारियों की मौजूदगी में ही किसानों को उर्वरक का विक्रय करना होगा।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने यह कदम पिछले दिनों विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई बैठक में सामने आई शिकायतों के मद्देनजर उठाया है। किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने आयोजित की गई इस बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अधिक कीमत पर उर्वरक का विक्रय करने तथा उर्वरक के साथ दूसरे प्रोडक्ट की टैगिंग करने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष रखी थी।
उप संचालक कृषि ने बताया कि कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक निजी उर्वरक विक्रय केंद्र पर अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और कल सोमवार से उर्वरक के सभी 126 निजी विकरटाओं उर्वरक का विक्रय अधिकारियों की देखरेख में ही करना होगा।