किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा तुअर उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है।
जबलपुर
किसान अब 30 अप्रैल तक तुअर का विक्रय करने अपना पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ एस के निगम के मुताबिक राज्य शासन द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में तुअर का समर्थन मूल्य 7 हजार 550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि जिले की मंडियों में तुअर का अधिकतम मूल्य 6 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल प्राप्त हो रहा है।
डॉ निगम ने समर्थन मूल्य पर तुअर के विक्रय हेतु किसानों से अधिक से अधिक संख्या में 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन कराने की अपील की है, ताकि उन्हें उनकी उपज की अधिक कीमत प्राप्त हो सके।