पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में गठित टीम द्वारा शातिर सटोरिये बंसत चौधरी को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 10 हजार 300 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि आज दिनॉक 18-1-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चेरीताल चण्डालभाटा में सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी रामपुर श्री प्रभाकर सिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश गौतम तथा पुलिस लाईन की टीम एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा लिखते हुए खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम बसंत चौधरी उम्र 59 वर्ष निवासी चण्डालभाटा गोहलपुर बताया जो 5 सट्टा पर्ची एवं 10 हजार 300 रूपये नगद रखे मिला जिसे जप्त करते हुये धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि पकड़े गए सटोरिये बसंत चौधरी के विरुद्ध 50 से अधिक को अपराध पंजीबद हैं।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* शातिर सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी रामपुर श्री प्रभाकर सिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश गौतम तथा पुलिस लाईन की टीम एवं थाना गोहलपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक धर्माजी पवार, आशीष असाटी, आरक्षक हुलेश, संजय की सराहनीय भूमिका रही।