कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा भ्रमण के दौरान कार्य पर अनुपस्थित पाये जाने पर मतदान केन्द्र क्रमांक 196 के बी.एल.ओ गंगा कोरी प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला मढ़ेरा विकासखण्ड ढीमरखेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अंदर सकारण जवाब प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उक्त नोटिस तहसीलदार ढीमरखेड़ा के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया है।
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में ग्राम बम्हनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 196 के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दी गई पूर्व सूचना के बावजूद भी बी.एल.ओर गंगा कोरी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बी.एल.ओ गंगा कोरी के उक्त कृत्य को पदीय दायित्वों तथा मध्यप्रदेश सिवलि सेवा आचरण नियम मे वर्णित प्रावधानों के विपरीत मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है।