जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जल गंगा संवर्धन अभियान एवं मनरेगा योजना में कमजोर प्रगति वाली जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है।
कटनी
श्री गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा कें अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र पटैल, उपयंत्री मनीष हल्दकार, अनिल जाटव, सुमित साहू, ओपी गुप्ता , जनपद पंचायत कटनी के उपयंत्री त्रिभुवन सिंह , मुकेश चक्रवर्ती जनपद पंचायत बड़वारा के डीएस बघेल , विनय सिंह गहरवार पूजा नागर, जनपद पंचायत बहोरीबंद के सुशील साहू एवं आरती पाल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये हैं।
सीईओ श्री गेमावत ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है इनके सेक्टर की ग्राम पंचायतों को निरंतर समीक्षा करें एवं एक सप्ताह में जल गंगा संवर्धन अभियान एवं मनरेगा योजना में प्रगति नहीं लाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के प्रस्ताव भेजे जावें।