मामला खजरी भदम पहुंच मार्ग का
विभाग की नजरो मे बेहतर है सडक तिराहे मे जानलेवा गड्ढा विभागीय अधिकारियों की मनमानी
गोसलपुर से विजय दुबे की रिपोर्ट
जहां एक ओर
शहरों से ग्रामीण अंचलों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ कर ग्रामीण अंचलों में बसे गांव को शहरों से बेहतर सड़क के माध्यम से जोड़ा
गया था जिससे गांव में शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तारीकरण तो हुआ है परंतु अनदेखी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग गोसलपुर से खजुरी भदम घुटना सिंदूरसी अगरिया पहुंच मार्ग का निर्माण विगत वर्ष हुआ था जबकि निर्माणाधीन सड़क की विभाग द्वारा ठेकेदार को सड़क के रखरखाव व अन्य कार्यों हेतु पांच वर्षों की जवाबदेही तय की गई
थी परंतु उक्त सड़क में अनेक जगहों पर गड्ढे हो गए हैं जिनके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना घटित हो रहे हैं इस संबंध में लगभग चार गांव के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा था
परंतु शिकायत के बावजूद इन
गडडो को नहीं भरा गया ऐसे में
ऐसा प्रतीत होता है की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों के हिसाब में यह
सड़क बिल्कुल सही है
जबकि सडक के प्रारंभ मे ही तिराहे पर जानलेवा गड्ढा है