किसानों को वापस करने के निर्देश.
जबलपुर
ग्रीष्म कॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन के लिये बनाये गये खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मझौली तहसील में सगौड़ी स्थित शारदा वेयर हाउस में रखे मिले नॉन एफएक्यू मूँग के 13 ढेर तथा 350 बोरियों में भर कर रखी गई नॉन एफएक्यू मूँग को संबंधित किसानों को वापस करने के निर्देश कृषि अधिकारियों ने समिति प्रबंधक को दिये गये हैं ।
उप संचालक किसान कल्याण डॉ एस के निगम के मुताबिक इस खरीदी का निरीक्षण आज शनिवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल एवं सहायक संचालक कीर्ति टण्डन ने किया । इस दौरान शारदा वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूँग के 13 ढेर पाये गये । इसी तरह सर्वेयर के परीक्षण बिना यहाँ 350 बोरियों में भरा नॉन एफएक्यू मूँग भी रखा मिला ।
उपसंचालक डॉ निगम ने बताया कि निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने मौके पर ही नॉन एफएक्यू मूँग के 13 ढेर और 350 बोरियों में रखी नॉन एफएक्यू मूँग को खाली कराकर सबंधित किसानों को तुरंत वापस करने के निर्देश सहकारी विपणन समिति मझौली के प्रबंधक को दिये । डॉ निगम ने बताया कि इस खरीदी केंद्र में तीन स्टेक में रखी 3 हजार 234 बोरी मूँग का भी रेंडम सेंपल लेकर परीक्षण कराया गया और इसे एफएक्यू मापदंड के मुताबिक पाया गया ।