मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बटियागंढ
बरक्वाइन से गनेश रैकवार की रिपोर्ट
इसी के तहत बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बनाये गए बकायन सेक्टर में आज दिनांक जून 2022 को पंचायत के सरपंच पद हेतु 4 और ग्राम पंचायत लुकायन के वार्ड क्रमांक 11 हेतु अभ्यर्थि गनेश रैकवार द्वारा अपना नाम निर्देशन सहायक रिटर्निंग आफिसर बीएस रावत के यहां जमा किया गया। सेक्टर बकायन में चुनाव के फार्मों को जमा करने हेतु सभी कर्मचारी समय पर अपनी सहभागिता निभाते हुए नजर आए ।जिसमें पटवारी श्री गनेश तिवारी ,बृजेश चौरसिया मरावी जी सचिब खेमचन्द सुमन के द्वारा समस्त व्यबस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रहा है।