नर्मदा प्राकट्योत्सव पर 3 और 4 फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेला स्थल के रूप में चिन्हित झंडा चौक, गौरीघाट, उमाघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट एवं सिद्धघाट में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जबलपुर
एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह को नोडल अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा, नायब तहसीलदार आधारताल आदित्य जंघेला एवं अतिरिक्त तहसीलदार बरेला आदर्श जैन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की सहायता के लिए चार-चार अधिकारी-कर्मचारी भी तैनात किये गये है। नर्मदा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में मेला स्थल के लिए संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह होंगे।