जन अभियान परिषद द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर स्वयंसेवी संस्थाओं का आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुक्रवार को जीविका आश्रम ग्राम इंद्राना में संपन्न हुआ।
जबलपुर
प्रशिक्षण के समापन पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, सी ए श्री अखिलेश जैन, वरिष्ठ चिंतक जीविका आश्रम के संचालक डॉ आशीष गुप्ता, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन उपस्थित थे।
जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री नागर ने प्रशिक्षण के समापन पर नवांकुर संस्थाओं से कहा कि ग्राम के विकास को इस प्रकार से आगे ले जाएं जिससे उसका मूल स्वरूप बना रहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में समाज की भागीदारी से आदर्श ग्राम की संकल्पना को पूर्ण करने में जन अभियान परिषद की भूमिका तय की है।
प्रशिक्षण के समापन सत्र का शुभारंभ परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, सी ए एवं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिमिटेड के संचालक मंडल के सदस्य श्री अखिलेश जैन, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन ने माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।
जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने प्रशिक्षण के समापन पर समस्त नवांकुर संस्थाओं एवं परिषद के संपूर्ण नेटवर्क का आदर्श ग्राम की परिकल्पना के विभिम्न आयामों पर कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम के पांच प्रमुख आयाम संस्कार केंद्र, सूचना केंद्र, आदर्श नर्सरी निर्माण, प्रस्फुटन समितियों द्वारा पोषण वाटिका तैयार करना तथा अच्छी नस्ल के पशुधन का विकास करते हुए ग्राम को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। श्री नागर ने कहा कि प्रत्येक नवांकुर संस्था द्वारा समाज के सहयोग से गौशाला के संचालन को बढ़ावा दिया जा सकता है तथा समाज के वरिष्ठ लोगों जोड़कर सेवा का कार्य भी किया जा सकता है। इसके साथ ही विवाद मुक्त ग्राम, समरस ग्राम, छुआछूत मुक्त ग्राम, प्राकृतिक या जैविक कृषि को परिषद की गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिये। श्री नागर ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रत्येक तहसील में एक आदर्श ग्राम तैयार करने के संकल्प को निश्चय ही जन आभियान परिषद पूर्ण करेगा ।
सी ए श्री अखिलेश जैन ने स्वयं सेवी संस्थाओं की परिकल्पना, उनका गठन, विभिन्न अधिनियमों में पंजीकरण उनका वित्तीय एवं आयकर से सबंधित विषयों पर मार्गदर्शन किया तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री जैन ने एनजीओ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन एक्ट, फर्म सोसायटी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के संभाग, जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक तथा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।