विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालयों में लगाए जाएंगे जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने शिविर
सोमवार से शुरू होंगे सभी शिविर
सागर
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए उनके जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले की समस्त तहसीलों में विद्यालयों में ही लोक सेवा केन्द्र अंतर्गत विशेष कैंप/शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सभी शिविरों का आयोजन 28 जुलाई दिन सोमवार से 2 अगस्त तक किया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशेष कैंप के नोडल अधिकारी रहेगें एवं पर्यवेक्षण कर संबंधित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न वर्गों के जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन पंजीकृत कर समय सीमा में प्रमाण पत्र संबंधित छात्र को प्रदाय कराना सुनिश्चित करेगें।
इन तारीखों पर होगा कैंप का आयोजन
मालथौन तहसील में शासकीय उ०मा० विद्यालय मालथौन में 28 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय परसोन में 29 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय बरोदिया कलां में 30 जुलाई को, शासकीय विद्यालय रजवाँस में 31जुलाई एवं शासकीय उ०मा० विद्यालय पिथोरिया में 1 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जैसीनगर तहसील में शासकीय उ०मा० विद्यालय गेहूरास बुजुर्ग में 28 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय बिलहरा में 29 जुलाई को, शासकीय हाई स्कूल सत्ताढ़ाना में 30 जुलाई एवं 1 अगस्त को ।
शाहगढ़ तहसील में शासकीय उ०मा० विद्यालय हीरापुर में 28 जुलाई को, कन्या उ०मा० विद्यालय शाहगढ में 29 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय शाहगढ में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय दलपतपुर में 31 जुलाई को एवं उ०मा० विद्यालय बरायठा में 1 अगस्त को।
बीना तहसील में शासकीय उ०मा० विद्यालय नं. 01 बीना में 28 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय नं. 02 बीना में में 29 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय मंडीबामोरा में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय आगासौद में 31 जुलाई को एवं उ०मा० विद्यालय भानगढ में 1 अगस्त को।
खुरई तहसील में शासकीय उ०मा० विद्यालय धनोरा में 28 जुलाई को, के.सी.सी. शर्मा उ०मा० विद्यालय में 29 जुलाई को, ललिता शास्त्री कन्या उ०मा० विद्यालय में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय खिमलासा में 31 जुलाई को एवं उ०मा० विद्यालय बरोदिया नोनागिर में 1 अगस्त को।
देवरी तहसील में शासकीय बालक उ०मा० विद्यालय गौरझामर में 28 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय महाराजपुर में 29 जुलाई को, शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय देवरी में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय जैतपुर कोपरा में 31 जुलाई को ई उ०मा० विद्यालय रसेना में 1 अगस्त को।
केसली तहसील में उ०मा० विद्यालय नाहरमउ में 28 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय टडा में 29 जुलाई को, शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय टडा में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय सहजपुर में 31 जुलाई को एवं शासकीय उ०मा० विद्यालय केसली 1 अगस्त को।
राहतगढ तहसील में शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय में 28 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय झिला में 29 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विधालय पीपरा में 30 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय मेहर में 31 जुलाई को, उ०मा० विद्यालय जरूआखेडा में 1 अगस्त को एवं शासकीय उ०मा० विद्यालय सिहोरा में 2 अगस्त को।
बंडा तहसील में शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय बंडा में 28 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विधालय विनायका में 29 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय बहरोल में 30 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय बरा में 31 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय मगरधा में 1 अगस्त को एवं
शासकीय उ०मा० विद्यालय भडराना में 2 अगस्त को।
तहसील सागर ग्रामीण में शासकीय उ०मा० विद्यालय भैंसानाका में 28 जुलाई को, शासकीय बालक उ०मा० विद्यालय शाहपुर में 29 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय कर्रापुर में 30 जुलाई को एवं शासकीय बालक उ०मा० विद्यालय ढाना में 31 जुलाई को, शासकीय उ०मा० कृषि विद्यालय सुरखी में 1 अगस्त को।
सागर नगर में शासकीय उ०मा० एमएल नं.02 विद्यालय सदर में 28 जुलाई को, शासकीय बालिका पं. रविशंकर उ०मा० विद्यालय में 29 जुलाई को एवं शासकीय उ०मा० विद्यालय गौरनगर में 30 जुलाई को।
रहली तहसील में शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय रहली में 28 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय छिरारी में 29 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय चॉदपुर में 30 जुलाई को, शासकीय उ०मा० विद्यालय बलेह में 31 जुलाई को एवं शासकीय उ०मा० विद्यालय पटना बुजुर्ग में 1 अगस्त को।
गढ़ाकोटा में शासकीय बालक उ०मा० विद्यालय गढ़ाकोटा में 28 जुलाई को एवं शासकीय बालिका उ०मा० विद्यालय गढ़ाकोटा में 29 जुलाई को।