सप्लाई-निर्माण से लेकर रख-रखाव तक — सड़क, नाली, पुलिया सभी कार्य अब कागजों से बाहर जमीन पर दिखाई देंगे; गड़बड़ी करने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता।
नर्मदापुरम।
जिले के नए जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री हिमांशु जैन के कार्यालय संभालते ही प्रशासनिक कार्यशैली में सख्ती और जवाबदेही लाने का संदेश स्पष्ट हो गया है। पहले दिन की बैठक में सीईओ ने घोषित किया कि ग्राम पंचायतों में होने वाले सभी विकासात्मक कार्य केवल कागजी रिकॉर्ड तक सीमित नहीं रहेंगे — वे जमीन पर दिखाई देंगे और जिन अधिकारियों/पदाधिकारियों की लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
श्री हिमांशु जैन ने कहा, “जो भी ग्राम पंचायत में गड़बड़ करेगा, जो भी सरकारी पैसे से खेल करेगा, उसे सीधा हिसाब देना पड़ेगा। जनता का पैसा है, कोई बाप की जागीर नहीं! गाँव की तरक्की मेरे लिए पहला काम है — जो सही करेगा उसे सम्मान मिलेगा और जो गड़बड़ करेगा उसे सजा मिलेगी।
प्राथमिक निर्देशों में प्रमुख बिंदु: सड़क, नाली, पुलिया व अन्य निर्माण कार्य केवल बिल पास होने तक सीमित न रहकर वास्तविकता में बनकर और कार्यरत दिखेंगे।
हर परियोजना पर ठोस निगरानी: स्थल निरीक्षण, फोटो-प्रमाण एवं स्थानीय सत्यापन आवश्यक।
पुराने रिकॉर्डों की समीक्षा एवं यदि अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों/अनुबंधियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई।
जनता तक खुली प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु पंचायत स्तरीय शिकायत निवारण व पारदर्शिता बढ़ाना।
नगर व ग्रामीण समाज में इस फैसले का स्वागत करने वाली हलचल है — लोग कहते हैं कि अब काम बोलने लगेगा, कमीशन नहीं। ग्रामीणों ने आश्वासन व्यक्त किया कि ऐसे कदमों से विकास त्वरित और पारदर्शी होगा। वहीं कुछ सर्किलों में पुराने रिकॉर्डों की छानबीन और संभावित जवाबदेही को लेकर चिंता भी देखी जा रही है।
एक बुज़ुर्ग ग्रामवासी ने कहा, “अब वो दिन गए जब काम बिना देखे बिल पास हो जाता था, अब तो फावड़ा भी चलेगा, और अफसर की नजर भी रहेगी।” एक युवा ने बयां किया, “अब घोटालेबाजों की तो खैर नहीं, पंचायत में अब साफ-सुथरा काम होगा, वरना कुर्सी खाली करनी पड़ेगी।”
प्रशासन का संदेश
जिला पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के दायरे में रहते हुए हर शिकायत का निष्पक्ष विवेचन होगा और स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास की गति बढ़ेगी। प्रशासन ने सभी पंचायतों और संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज और कार्य-प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करवाएँ ताकि पारदर्शिता पूर्वक जांच की जा सके।
अधिकारी — जिला पंचायत नर्मदापुरम
फोन: 07574-295500
ईमेल: zp.press@narmadapuram.gov.in