अब जांच का आश्वासन दे रहे अधिकारी
सिहोरा
सिहोरा तहसील के अंतर्गत संचालित राशन दुकान हिरदेनगर में सोमवार के दिन कीड़ा लगा एवं मिट्टीयुक्त गेहूं बटने से हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। तहसील व जिले के खादय अधिकारियों की अनदेखी के कारण राशन दुकान हिरदेनगर में बड़ी मात्रा में अमानक स्तर का घटिया क्वालिटी गेहू पहुंचाया गया। जिसे राशन दुकान संचालक द्वारा गरीबों को बांट दिया गया। मजबूरी में गरीबों को यह घटिया गेहू लेना पड़ा। हितग्राहियों के मुताबिक गेहूं खाने योग्य नहीं है, वही राशन दुकान संचालक का कहना है की जैसा खाद्यान्न आया है वैसा हम बांटते हैं। हमने खराब गेहूं की जानकारी संबंधित वरिष्ठो को दे दी थी, परंतु हमारी बात नहीं सुनी गई।
बोरियों में बिलबिला रहे थे कीड़े
वही अनेक बोरियों में कीड़े बिलबिला रहे थे। राशन दुकान हिरदेनगर में लगभग 500 कार्डधारी हैं परंतु यहां पर अच्छा गेहू न पहुंचने के कारण मजबूरी में लोगों को घटिया स्तर का गेहूं लेना पड़ा। जब कार्ड धारियों ने घटिया गेहू लेने से इनकार किया तो सेल्समैन ने कहा की जो गेहूं आया है वही लेना पड़ेगा, नहीं तो अगले महीने ले लेना। वही जब इस मामले की जानकारी हमारे प्रतिनिधि को लगी तो उन्होंने राशन दुकान जाकर देखा गरीबों की गेहूं में कीडे के साथ मिट्टी बड़ी मात्रा में थी एवं कटे-फटे दाने भी बहुतायत मात्रा में थे।